💚💚💚💚💚
#मन_की_बात
समय कठिन ही सही
कोई गम हमें नहीं,
दिन कैसा ही सही
जज्बा वहीं का वही.

हार कर भी जज्बा
कभी कम न हो,
चोट खाकर भी
हिम्मत कम न हो,

एक सितारा बनो
जगमगाते रहो,
भटके पथिकों को
सही राह सुझाते रहो.

राम राम मित्रवर





Comments

Popular posts from this blog