स्मृति ईरानी की #संस्कृति का अफसाना. स्मृति मल्होत्रा से स्मृति ईरानी तक सफर

दिल्ली से एक 12वीं पास लड़की मॉडलिंग करने के लिए मुम्बई जाती है। खूब संघर्ष करती है।

उसे रेस्ट्रोरेन्ट में काम तक करना पड़ता है। पेइंग गेस्ट बन कर रहती है। इसी दौरान एक अमीर पारसी लड़की उसकी ख़ास दोस्त बन जाती है।

पारसी दोस्त उसे कहती है की हमारा पॉलीहिल बांद्रा में विशाल बंगला है तुम ऊपर आकर आराम से रहो और हमारे घर खाना भी खा सकती हो।

वो पंजाबी लड़की अपना बोरिया बिस्तर लेकर अपनी पारसी सहेली के विशाल खानदानी बंगले में रहने चली जाती है।

वहाँ उसे पता चलता है की ये पारसी कोई मामूली नही बल्कि फ़िरोज़ शाह गोदरेज का भांजा है और टाटा खानदान में इसकी बहन ब्याही है और गोवा मुम्बई नवसारी अहमदाबाद में कई हजार करोड़ की प्रोपर्टीज है।

फिर वह अपनी उसी सहेली के पति पर डोरे डालने लगती है जिसने उसे सड़क से उठा कर अपने घर में शरण दी थी। अब पुरुषों को क्या दोष दे? #कुत्ते और #पुरुषों के यौन स्वभाव में कोई फर्क नही होता।

वो पारसी रूप जाल में फंस गया और उसने अपनी पत्नी को तलाक देकर उस पंजाबी अभिनेत्री से शादी कर ली।

उस सहेली को अपने ही घर से निकलना पड़ा। अब जब ऐसी महिला टीवी पर भारतीय संस्कृति पर बड़ी बड़ी बातें करती है तो सच में ऐसा लगता है जैसे खुद सनी लियोन वट सावित्री की कथा सुना रही हो l





Comments

Popular posts from this blog