ममता का आँचल होता है बहुत ही अद्भुत,

प्रणय आँचल से बन जाता ममता का आँचल,

कानों कान खबर तक होती नहीं किसी को,

रूप-स्वरूप बदल लेता हैं ममता का आँचल.

 

ममता का आँचल, बहुत ही खूबसूरत आंचल,


शिशु को बनाता है किशोर ममता का आँचल,

अल्हड़ किशोर से युवा, युवा से उत्तरदाई पति

अंत में दोनों को देता छाँव ममता का आँचल.


बहुत विशाल होता है वो ममता का आँचल,


कायनात को समो लेता अपने अंदर आँचल,


रोज की भाग दौड़ से हो जाती है जब थकान,


क्षण भर में दूर कर देता है ममता का आँचल.


Dr K S Bhardwaj










Comments

Popular posts from this blog